पाली,सिटी,
मरुधर आईना
पंचायतों पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित
अक्टूबर।पाली सिटी, जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिले की दस ग्राम पंचायतों पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 6 अक्टूबर, बुधवार को पंचायत समिति पाली के गिरादड़ा, रोहट के भाकरीवाला, सुमेरपुर के देवतरा, बाली के बेडल, देसूरी के मादा, रानी के जवाली, मारवाड़ जंक्शन के भिमालिया, सोजत के गुडाबींजा, जैतारण के बिरोल तथा पंचायत समिति रायपुर के सबलपुरा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। शिविर के दौरान संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। 8 अक्टूबर को पंचायत समिति रोहट की ग्राम पंचायत बिठू में प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार इसी दिन सुमेरपुर के लापोद,
Tags
pali