21 नवम्बर तक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित



पाली सिटी,
मरुधर आईना 

 21 नवम्बर तक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित 


अक्टूबर। पाली सिटी,गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  ECI Annual National Essay Contest on Election & Democracy  पर 21 नवम्बर तक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि हिन्दी व अंग्रेजी में निबंध विषय चुनाव के दौरान सोशल मीडिया विनियमों के लिए कानूनी ढांचा एवं चुनावी लोकतंत्र की रक्षा और संरक्षण में चुनाव आयोग की भूमिका के विषयों पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता 21 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। यह निबंध प्रतियोगिता समस्त लॉ विद्यार्थियों के लिए आयोजित है। चयनित प्रतिष्टियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के संबंध में ऑनलाईन लिंक https://www.eciessay.org पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
--------
और नया पुराने