ठग ने किया अपना गुनाह स्वीकार : नकली सोना देकर 5.50 लाख रुपए ठगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार




ठग ने किया अपना गुनाह स्वीकार : नकली सोना देकर 5.50 लाख रुपए ठगने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जालोर  असली सोना दिखाकर साढ़े 5 लाख रुपए ठगने वाले हिस्ट्रीशीटर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार आहोर थाना क्षेत्र के कांबा निवासी पीडित अमर सिंह ने 13 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज दर्ज करवाई थी । आरोपी ने नकली सोने की चेनों से भरे एक थैले को असली सोना ठगी की थी । एएसपी श्याम सिंह के निर्देशानुसार थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की पहचान कर जसवंतपुरा रोड भीनमाल के गुणीनाडा निवासी भीमाराम पुत्र लखमाराम वागरी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो ठगी करना स्वीकार कर लिया । आरोपी से प्रकरण हाजा एवं इसी तरह की अन्य वारदात के संबंध में अनुसंधान जारी है । मुलजिम पूर्व में भी ऐसी कई वारदात अंजाम दे चुका है । मुलजिम के विरूद्ध अलग - अलग थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं । आरोपी भीनमाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है ।
और नया पुराने