चोरी की 15 वारदातों का खुलासा ,चोरी की तीन बाइक व सामान बरामद, 4 गिरफ्तार
जालोर जिले की सायला पुलिस ने मंदिर में चोरी व नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है। चोरी की 15 वारदातों का राजफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की तीन बाइक सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने सायला थाना क्षेत्र में मंदिरों से दान पात्रों को तोड़कर नकदी व चांदी के छत्र इत्यादि आभूषण चुराने, वाहन चोरी करने वाले 4 नकबजन व वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बाइक,बिजली स्टार्टर, पैनल, पानी की मोटर व चांदी के छत्र इत्यादि बरामद किए हैं।
इन वारदातों का खुलासा
आरोपियों ने सुराणा गांव में मामाजी मंदिर से दानपात्र तोड़कर नकदी व चांदी के छत्र चोरी करना, देता खुर्द में मामाजी के मंदिर से दान पात्र तोड़कर नकदी चुराना, कोमता गांव में मामाजी के मंदिर के दानपात्र तोड़कर नकदी चुराना, देता गांव से एक बाइक व एक बिजली स्टार्टर चुराना, राह गांव से डोलाजी के मंदिर से चांदी के नाग चुराना, तिलोड़ा से एक बिजली का स्टार्टर चुराना, सेवड़ी गांव से एक बिजली का स्टार्टर चुराना, भीनमाल से 3 बाइक चुराना, बन्नू की ढाणी फागोतरा से बिजली का स्टार्टर चुराना, आकोली गांव से बाइक चुराना, डावल गांव से पानी की मोटर चलाना कबूल किया है।
नशे के लिए करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब व स्मेक के नशे के रुपयों के लिए चोरी करते थे। चोरी की बाइक को कम दामों में बेचकर नशा करते थे।
पुलिस ने झाब थाने के फागोतरा गांव निवासी महेंद्र कुमार (21) पुत्र नरपत राम, बागोड़ा थाने के राह निवासी पपसा (25) पुत्र शमसुद्दीन,राह गांव के ही इदरीश (20) पुत्र साहिब,शाह (20) व बागोड़ा थाने के वाड़ा भाडवी निवासी सुरेश जयपाल (24) पुत्र शंकरा राम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में ये थे शामिल
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार चोरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया व पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण के सुपरविजन और सायला थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस की इस बड़ी सफलता में थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक उत्तम सिंह, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल मोहनलाल, नेनाराम, चंद्रप्रकाश, कपिल, शकूर खान, भागीरथ राम, भजनलाल, छत्रपाल, त्रिलोक सिंह व साइबर सेल जालोर के किशनलाल शामिल थे
Tags
jalore