सांचौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई छापा मारने पर होटल में जुआ खेलते 50 जुआरियों को पकड़ा
जालौर सीआईडी सीबी जयपुर और सांचौर पुलिस ने शनिवार देर रात सांचौर के एक होटल में छापामार कार्रवाई कर गुजरात के 50 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है । पुलिस को 34 लाख 50 हजार कैश मिला है । कार्रवाई के दौरान पांच आरोपी होटल की छत से कूद गए । जिसमें 4 घायल हो गए और 1 को हल्की चोट आई है । सीआईडी सीबी जयपुर को सांचौर के अमर इंटरनेशनल होटल में कई नामी लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी । इस जयपुर टीम ने सांचौर पुलिस के साथ देर रात 3 बजे होटल पर छापा मारा । इस दौरान अलग - अलग कमरों में 50 लोग जुआ खेलते मिले । पुलिस को देखकर 5 लोग बचने के लिए होटल की छत से नीचे कूद गए । चार गंभीर घायल हो गए , जिन्हें गुजरात रेफर किया गया । एक का इलाज सांचौर में चल रहा है । पुलिस को मौके से 34 लाख 50 हजार की राशि मिली , जिसे पुलिस ने जब्त कर दिया है । आरोपियों को गिरफ़्तार कर सांचौर थाने लाया गया । फिलहाल सांचौर थाने में उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।
सांचौर की कई होटलों में चलता है ।
जुए का कारोबार गुजरात बॉर्डर का सांचौर क्षेत्र अवैध कार्यों का गढ़ बन चुका है । यहां के रास्ते ना केवल शराब व अफ़ीम गुजरात में तस्करी होती है बल्कि गुजरात के लोग जुआ खेलने के लिए सांचौर की बड़ी होटलों में आते है । कल रात 50 लोगों को गिरफ्तार कर 34 लाख से अधिक की राशि मिली हैं । ये सभी गुजरात के लोग हैं और यहां एक नामी होटल में आकर जुआ खेल रहे थे ।
Tags
jalore