170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध जब्त के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार


170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध जब्त के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार 

जालौर  हर्ष वर्धन अग्रवाला , जिला पुलिस अधीक्षक , जालौर के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ के नशेडियों , तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में छतरसिंह नि.पु. थानाधिकारी बागोडा मय टीम द्वारा दिनांक 27.10.2021 को दौराने नाकाबंदी सरहद सेवड़ी मे मुलजिम 1. गंगाराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई व 2. पूनमाराम पुत्र धीमाराम , विश्नोई , निवासीगण सेवड़ी , थाना बागौड़ा , जिला जालोर को मोटरसाईकिल पर अवैध अफीम का दूध परिवहन करते पाये जाने पर दस्तयाब कर नियमानुसार मुलजिमान के कब्जे से 170 ग्राम अवैध अफीम का दूध , अफीम का दूध खरीद फरोख्त में मापतौल करने में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया गया । परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल नं . आरजे 46 एसजी 1159 को जब्त कर मुलजिमानों को जुर्म धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किये गये । अवैध अफीम के दूध के खरीद फरोख्त के बारे में मुलजिमानों से अनुसंधान जारी ।
और नया पुराने