जालौर महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य महोदया को ज्ञापन दिया
जालौर महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने को लेकर एबीवीपी ने प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन एबीवीपी ने चेताया- सीटें नहीं बढ़ाई तो उग्र आंदोलन करेंगे जालौर में आरक्षित सीटें बढ़ाने को लेकर प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा । जिसमें नगर मंत्री रूपेंद्र सिंह सामुजा ने बताया कि महाविद्यालय मे निचित सीटो से 3 गुना ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं । ऐसे में आरक्षित सीदों की कमी के चलते कई निम्न व गरीब वर्ग के विद्यार्थी प्रवेश से बंचित रहे हैं । और सरकार ने सभी विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा से प्रोमोट " तो कर दिया लेकिन आगे की शिक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गरीब व निम्न वर्ग के विद्यार्थियों को मजबूरन निजी महाविद्यालय का रुख अपनाना पड़ रहा है । ऐसे में गरीब वर्ग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पहले ही त्रस्त हैं । ऊपर से सरकार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था से भी भयंकर समस्याओं का सामना पड़ रहा हैं | विजय सिंह ने बताया की उक्त ज्ञापन में सरकार से अनुरोध किया हैं कि महाविद्यालय में आरक्षित सीटों को बढ़ाई जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन कि रहेगी । इस मौके पर मुकेश मेगवाल युवराज सिंह लकी भागली यश अजयपाल सिंह जोधा कुणाल आदि उपस्थित रहे |
Tags
jalore