65वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन



65वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन    

मरूधर आईना
जोबनेर/

जोबनेर(निस):-जयपुर जिले के जोबनेर स्थित मां भारती विद्या मंदिर स्कूल में मंगलवार से शुरू हुई 65 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज होगा।  प्रतियोगिता में जयपुर जिले के सांभर, कोटपुतली, जालसू, आमेर, गोविंदगढ़, शाहपुरा, पावटा आदि ब्लॉक की 64 टीमों ने भाग लिया। संस्था निदेशक यशपाल जांगू ने बताया की समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी व शारीरिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोहन चौधरी, जयपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव नेमीचंद गुर्जर, अंतरराष्ट्रीय रेफरी कबड्डी कृपा शंकर शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा भरतपुर नटवर सिंह होंगे सेमीफाइनल मैच अणतपुरा जैतपुरा स्कूल व ए. एन स्कूल चौमूं के बीच होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल जीएसएस कल्याणपुरा शाहपुरा व न्यू गणपति बिलौंची के बीच खेला जाएगा।
और नया पुराने