पर्स में प्राप्त 1851रुपये लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय


पर्स में प्राप्त 1851रुपये लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

आहोर । प्राइवेट बस स्टैंड जालौर पर दिनेश गोस्वामी अध्यापक उण को एक पर्स मिला जिसमें 1851 रुपये थे पर्स पर लिखे मोबाइल नंबर से बात करने पर यह पर्स गुमान सिंह बालावत की धर्मपत्नी निवासी तीखी का पाया गया जिस पर उनके परिचित भवानी सिंह पंचायत समिति आहोर को बुलाकर तहसीलदार हीर सिंह के समक्ष पुनः लौटाया गया । अपने कोई बस में रुपए पाकर उन्होंने अध्यापक दिनेश गोस्वामी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया

और नया पुराने