रीट 2021 की अनियमितताओ को लेकर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
रीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग की
मरूधर आईना
चाकसू कस्बे में 4 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राजस्थान के आह्वान पर चाकसू युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में 26 सितंबर को सम्पन्न हुई रीट परीक्षा में हुई अनियमितताओ को लेकर उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट 2021) में हुई अनियमितताओ की सीबीआई जांच कराने के लिए, इसके जिम्मेदार शिक्षा मंत्री का इस्तीफा एवं इसे निरस्त कर पुनः आयोजित करवाने की मांग रखी गयी। ततपश्चात कोटखावदा मोड़ पर रीट परीक्षार्थीयों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। विरोध में इसके प्रति जिम्मेदार शिक्षामंत्री के इस्तीफे सहित पुनः परीक्षा आयोजित करवाने की मांग रखी गयी। भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष ने भी कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में वर्तमान समय मे चल रही योजनाओं में खानापूर्ति की जा रही है पट्टा शिविर लगाए जा रहे है जबकि शिविर में कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नही है सोमवार को कांग्रेस के राज में न महिलाएं सुरक्षित है और नही युवाओ का भविष्य, रोजाना भ्रष्टाचार के उदाहरण हमारे सामने आ रहे है सता का इस तरह दुरुपयोग करने का परिणाम जनता कांग्रेस मुक्त राजस्थान से देगी। भाजपा युवा मोर्चा के हर युवा अपने साथियों के साथ खड़ा है इस प्रदर्शन में मण्डल उपाध्यक्ष बद्री चौधरी, मदन शर्मा आकोडिया, भरत सिंह चाँदावास, केदार शर्मा,आशीष गोस्वामी, मोहित अग्रवाल, प्रहलाद भगत, धर्मराज गुर्जर, रामलाल सैकड़ा, छाजूराम मीना, मुकेश सैनी, श्याम शर्मा, भजनलाल गुर्जर, हरिराम चौधरी, जितेंद्र व्यास, राजेश चौधरी, बाबूलाल, कैलाश, गणेश मीणा, बोदी लाल शर्मा सहित सेकड़ो युवा मौजूद रहे।
Tags
chaksu