करवाचौथ के रंग पिया प्रेम के संग महोत्सव जयपुर में 23अक्टूम्बर को



करवाचौथ के रंग पिया प्रेम के संग महोत्सव जयपुर में 23अक्टूम्बर को

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर(निस):-जयपुर में शिल्पी फाउंडेशन की ओर से शनिवार 23 अक्टूबर 2021 को शिव पैलेस देवी नगर जयपुर  मे "करवा चौथ के रंग पिया प्रेम के संग" का महोत्सव आयोजित होने जा रहा है|   इसमे कोरोना वारियर कपल का सम्मान किया जायेगा इस मौके पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा पोस्टर का विमोचन भी किया गया हर साल की भांति इस साल भी राजस्थानी वेश भूषा मे ये महोत्सव मनाया जाएग्गा  शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी  अग्रवाल ने बताया की  इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विशिष्ट अतिथि जयपुर ग्रेटर की महापौर मुनेश गुर्जर, अंकित विजय, रितेश कुमावत और अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
और नया पुराने