पाली सिटी,
मरुधर आईना
प्रशासन गांवों के संग शिविरों में हो रहा आमजनों के कार्यों का निस्तारण
अक्टूबर। पाली सिटी,प्रशासन गांवों के संग शिविरों में हो रहा आमजनों के कार्यों का निस्तारण मंगलवार तक जिले की बाली तहसील में 86, देसूरी में 28, जैतारण में 30, मारवाड़ जंक्शन में 138, पाली में 186, रायपुर 18, रानी स्टेशन में 43, रोहट में 97, सोजत में 136, सुमेरपुर में 42 लोगों को पट्टा वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार जिले में अब तक दस पंचायत समितियों में कुल 303 नवीन नरेगा जोब कार्ड बनाए जा चुके है। वहीं सोजत में 100 एलओबी एवं एनओएलबी भुगतान दिनांक 4 अक्टूबर तक किया जा चुका है।
Tags
pali