जालोर से किया 23 वर्षीय युवती को उदयपुर रेस्क्यू


जालोर से किया 23 वर्षीय युवती को उदयपुर रेस्क्यू

 जालोर से एक 23 वर्षीय युवती उर्मिला कुमारी पुत्री अमृत लालजी लौहार निवासी रामपुरा कॉलोनी गोड़ीजी मन्दिर के पीछे जिसका हीमोग्लोबिन 3 पॉइंट और प्लेटलेट्स काउंट 16000 कम होने के कारण जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप एवं श्री सुरभि रक्तसेवा संस्था द्वारा सरंक्षक नितेश  भटनागर जालोर एवं अक्षय लालवानी आबूरोड़ द्वारा उच्च इलाज हेतु उदयपुर रेस्क्यू करवाया गया , उर्मिला का 2 साल से जालोर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसमे युवती के हर महीने हीमोग्लोबिन 8 पॉइंट से 2 पॉइंट हो जाता था जिससे रक्त की कमी हो रही थी उसे हर बार 3 से 4 यूनिट रेयर ब्लड़ ग्रुप AB नेगेटिव चढ़ाया जाता था जो बहुत मुश्किल से व्यवस्था करवाई जाती थी और कुछ डोनर तो इनके लिए फिक्स कर रखे थे । कई समय से चल रहे ईलाज में इजाफा ना होने व प्लेटलेट्स काउंट 10000 ओर हीमोग्लोबिन 4 पॉइंट होने पर जालोर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा परिवार को इस केस को रेफर करने को कह दिया गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर तत्काल जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप एवं श्री सुरभि रक्तसेवा संस्था द्वारा युवती को गोद लेकर इसका ईलाज उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में रेस्क्यू करवाया। पेशेंट को रेस्क्यू करवाने से पूर्व नितेश भटनागर ने SRF संस्था के कोडिनेटर अक्षय लालवानी व सदस्यों से सम्पर्क किया जिसके बाद संस्था के सदस्य कौस्तुभ भारद्वाज , राकेश चन्द्र पूर्विया, सिद्धार्थ देवासी, मदन सोलंकी के साथ ही उदयपुर टीम में श्रीमती डॉ. अंकिता  दवे और  हिमांशु  दवे से सम्पर्क स्थापित किया जिसके बाद टीम SRF के संस्थापक द्वारा उक्त केस में युवती के परिजनों की आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण पेशेंट को उच्च इलाज हेतु गोद लेकर इलाज करवाने का निर्देश दिया गया और जालोर जिला सरंक्षक नितेश भटनागर के सुपरविजन में पेशेंट को सरकारी आईसीयू एम्बुलेंस द्वारा  रेस्क्यू करवाया गया। जिसमे उदयपुर पहुंचते ही डॉक्टर एवं टीम के कोडिनेटर द्वारा केस की जानकारी पर तुरन्त अपने नजरिये में लेते हुए आईसीयू में एडमिट कर जल्द ट्रीटमेंट दिया गया। दो दिन उदयपुर के ट्रीटमेंट से उर्मिला की तबीयत में काफी सुधार आया पेसेंट की  प्लेटलेट्स काउंट 1 लाख हो गई तथा हीमोग्लोबिन 7.35 पॉइंट है। परिवार में फिर से खुशियों की एक ज्योत जगी जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप एवं श्री सुरभि रक्तसेवा फाउंडेशन (SRF) ने परिवार की हिम्मत बढ़ाई।
और नया पुराने