मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी जीवनदायिनी सुरेश का योजना में घुटने का ऑपरेशन हुआ निःशुल्क
जालोर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले के गुंदाऊ सांचौर निवासी सुरेश कुमार भी उन हजारों लोगों में से एक हैं, जिन्हें योजना के तहत निशुल्क इलाज मिला। जिले के गुंदाऊ सांचौर निवासी सुरेश कुमार के बाईक दुर्घटना के कारण घुटने के लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण सुरेश को चलने फिरने में काफी समस्या आ रही थी। काफी चिकित्सकों एवं चिकित्सालय से परामर्श लेने के बाद चिकित्सक ने सुरेश कुमार को सर्जरी करवाने की सलाह दी तथा सर्जरी का खर्च अनुमानित 1 लाख रुपए बताया। राज्य सरकार की ओर से 1 मई 2021 को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी जिसमे सुरेश कुमार का परिवार भी पंजीकृत लाभार्थी था, जिस कारण प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में हो सकता था। सुरेश ने योजना से सम्बद्ध जालोर के निजी अस्पताल बी. लाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सांचौर में संपर्क किया और खुद की पात्रता की जानकारी दी। अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया और जरूरी जांचे करवाई। जांच में आया कि घुटने के लिगामेंट में दिक्कत है जिसके लिए घुटने की सर्जरी जरूरी है। 05 अक्टूबर 2021 को सुरेश के घुटने की सर्जरी हुई जो डॉक्टर शेख मोहम्मद खान और उनकी टीम द्वारा की गई और उनकी समस्या का निदान किया गया। योजना में उनका इलाज, दवाइयां और सभी जांचे निःशुल्क हुई। एक पैसा भी खर्च पर नहीं हुआ। अब सुरेश का स्वास्थ्य अच्छा है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
इनका कहना है कि
सुरेश एवं सुरेश के परिजनों ने बी. लाल हॉस्पिटल की टीम एवम् सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जीवन की डगर आसान हो गई है। सरकार की संवेदनशील योजना से बड़ा लाभ मिला है। गरीब और मध्यमवर्ग के परिवारों को जिनका बीमारी आने पर बड़े खर्चो से सब कुछ बिखर जाता था उनके लिए जीवनदायिनी बनी है।
Tags
jalore