विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा कश्मीर में हिन्दूऔ को धर्म के आधार पर मारने वाले इस्लामिक आंतकवाद के खिलाफ विहिप बजरंग दल द्वारा सूरजपोल चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
जिला मीडिया प्रमुख मनीष सर ने बताया कि हमले में बलिदान हुवे हिन्दू जनो को श्रदांजली दी गई।
इस मौके पर राजस्थान क्षेत्र से जय किशन प्रजापत, प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, विभाग संयोजक अनिल चौहान, जिलाध्यक्ष विजय राज सोनी,
जिला मिलन प्रमुख बलवीर सीरवी ,नगर संयोजक प्रवीण सोनी, नगर सह सयोंजक राकेश कुमावत, गो रक्षा प्रमुख केलाश कुमावत, नगर सह सयोंजक अनिल सोनी, दीपक सोनी, यशवन्त पांडे, तुलसीदास वैष्णव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
🙏🏼🙏🏼🚩
Tags
news