नवरात्रि पर्व पर पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन


नवरात्रि पर्व पर पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

निकटवर्ती भाद्राजून कस्बे में नवरात्रि पर्व पर स्कूलों में अमर ज्योति पब्लिक स्कूल भाद्राजून में नवरात्रि पर्व के अवसर पर पेंटिंग, ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक कक्षा से एक छात्र को सम्मानित किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि पर्व से सम्बंधित देवीचित्र, डांडिया नृत्य, इत्यादि सुन्दर ड्राइंग व पेंटिंग बनाते हुए उन्हें अनेक रंगों से सजा कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रत्येक कक्षा से एक एक विजेता घोषित किया गया। सभी विजेताओं को विद्यालय के निदेशक हनुमानसिंह बिठू ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने से जहा छात्रों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है वही छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।
और नया पुराने