रेलवे के वैकल्पिक रास्ते पर घोर अंधेरा हादसों को दे रहा है न्योता
मरूधर आईना
फुलेरा
फुलेरा(निस):-कस्बे के फुलेरा में सांभर से जोधपुर रेल लाइन स्थित एलसी गेट नंबर एक पर हो रहे ओरब्रिज निर्माण के कारण समपार फाटक को प्रशासन द्वारा बंद किया गया था जिसमें प्रशासन ने जनता की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए रेल फाटक को पुनः खोल दिया गया था क्योंकि रेलवे लाइन के एक तरफ रेलवे स्टेशन सरकारी अस्पताल नगरपालिका कार्यालय पुलिस थाना सहित अन्य कार्यालय एवं बाजार स्थित है वहीं दूसरी छोर पर भी कई वार्डों के लोग जीवन यापन करते हैं इस कारण गेट को खोल कर साथ ही वैकल्पिक रास्ते बतौर विवेकानंद महाविद्यालय के सामने से कंकरीट डालकर बनाया गया है परंतु लोगों को अस्थाई मार्ग में आने जाने के लिए सरकार द्वारा जो वैकल्पिक रास्ता खोला गया था उस रास्ते पर रोड लाइट का अभाव नहीं होने की वजह से रात के अंधेरे में वाहन चालकों के साथ वह आने जाने वालों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है और दोनों तरफ गड्ढे होने की वजह से जन हानि की आशंका रहती है कस्बे के समाजसेवी संतोष स्वामी ने रेलवे गेट से मिश्र कॉलोनी की ओर से निकाले गए अस्थाई मार्ग पर लाइट लगवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि मार्ग में रात के समय लाइटों के अभाव में अंधेरा रहने से राहगीरों का आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए इस जटिल समस्या का समाधान करवा कर जनता को राहत प्रदान करे।
Tags
fulera