2 अक्टूबर से शुरू हुए अभियान में शिविरों के दौरान प्रचार साहित्य, सनपैक एवं सैल्फी पाइंट शिविर के दौरान वितरित


पाली, सिटी,
मरूधर आईना 

2 अक्टूबर से शुरू हुए अभियान में शिविरों के दौरान प्रचार साहित्य, सनपैक एवं सैल्फी पाइंट शिविर के दौरान वितरित

अक्टूबर।पाली सिटी, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के तहत राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सरकार के गठन से अब तक प्राप्त उपलब्धिओं के साथ ही सुजस की लगभग 11 हजार से अधिक प्रचार साहित्य का वितरण करवाया जा रहा है।
2 अक्टूबर से शुरू हुए अभियान में शिविरों के दौरान प्रचार साहित्य, सनपैक एवं सैल्फी पाइंट शिविर के दौरान वितरित के साथ लगाए जा रहे है। जिला परिषद के मार्फत सभी विकास अधिकारियों को प्रथम चरण में जनघोषणा पत्र क्रियान्विति की 240 पुस्तक, उपलब्धियों पर आधारित 1250 घोषणा पत्र एवं सितम्बर 21 की 600 सुजस का वितरण किया गया। जिसे सभी विकास अधिकारियों को बराबर मात्रा में बांटने के लिए वितरण किया।
इसी प्रकार प्रथम चरण में प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में वितरण के लिए नगर सुधार न्यास को 209, नगर परिषद व पालिकाओं में वितरण के लिए 216 जन घोषणा पत्र, उपलब्धि फोल्डर 1125 एवं सुजस की 540 प्रतियां कैम्पों में वितरण के सुलभ कराई गई।
द्वितीय चरण में लगभग 5 हजार प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। जिनमें सभी विकास अधिकारियों को 2500 प्रचार साहित्य वितरित किया। सभी दस पंचायत के विकास अधिकारी को 750 सुजस, फ्लेगशीप कार्यक्रम फोल्डर एक हजार तथा जन घोषणा पत्र की 750 प्रतियां वितरित की गई। इसी प्रकार द्वितीय चरण यूआईटी, नगर परिषद सहित 8 नगर पालिकाओं में 750 सुजस, एक हजार फोल्डर एवं 750 जन घोषणा पत्र पुस्तिका का वितरण किया गया। राज्य सरकार द्वारा प्रेषित सभी प्रचार साहित्य का वितरण प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में आमजन में किया गया।
और नया पुराने