प्रभारी मंत्री ने ग्राम सबलपुरा में मौके पर ही, 13 लोगों को पट्टा वितरण किए तथा प्रत्येक विभाग की हैल्प डेस्क पर जाकर किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।



प्रभारी मंत्री ने ग्राम सबलपुरा में मौके पर ही, 13 लोगों को पट्टा वितरण किए तथा प्रत्येक विभाग की हैल्प डेस्क पर जाकर किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन के प्रकरणों की सुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कैम्पों में जन आधार वितरण चिरंजीवी योजना के पंजीकरण, सहमति के राजस्व बंटवारा, आउटडोर एंट्री जांच वैक्सीनेशन, एंट्री लार्वा गतिविधि कार्य आदि सहित अनेक कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में प्री-कैम्प आयोजित हुए जिसमें लोगों का लाभ हुआ। प्री-कैम्प में प्राप्त परिवेदनाओं के साथ ही मौके पर प्राप्त आवेदनों पर भी विचार कर समस्याओं के निपटारे का हर संभव प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में 22 विभागों के कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पट्टा वितरण आबादी विस्तार, भूमिहीनों को भूमि आवंटन, आवास, मनरेगा, शुद्धीकरण, भूरूपांतरण बंटवारा, नामांतरकरण, 181 के प्रकरणों आदि कई कार्य शिविरों में संपादित होंगे।
ग्राम सबलपुरा में दस न्यायिक राजस्व मसलें आपसी समझाईश से सुलझाए गए। इस अवसर पर उन्होंने विक्रम कुमार, ढगलसिह, रूपाराम, कैलाश, प्रकाश, पप्पुसिंह, आसूसिंह, चैनसिंह, लक्ष्मणसिंह, भंवरसिंह, प्रतापराम, श्रवणलाल, मुकेश, जगदीश, दिनेश एवं कंचनदेवी को पट्टों का वितरण किया गया। उन्होंने सामाजिक पेंशन योजना में उगमा, सोहनलाल, लक्ष्मी, मैना देवी, सोहनी, उम्मेद कंवर, ममता सैन, दरियाव, केलकी एवं नारायण को पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने घर घर औषधि योजना के तहत परिवारों में औषधिय पौधों का वितरण किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook