शिविर में जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है।


शिविर में जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रत्येक शिविर के लिए की गई है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में सभी स्वायतशाषी नगर निकाय अपने क्षेत्रों में वार्ड वाईज कैम्प लगाकर तथा पंचायत समिति ग्राम पंचायतवार कैम्प लगाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहें है। ग्रामीण क्षेत्र में 22 विभागीय योजनाओं से आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। शिविर में पूर्व उप सचेतक दिलीप चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग राधेश्याम मीणा, उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा, विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर, तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क सभी विभागों के अधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे।
और नया पुराने