घर आई सरकार एवं प्रशासन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं- शाले मोहम्मद


पाली सिटी,
मरूधर आईना 

घर आई सरकार एवं प्रशासन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं- शाले मोहम्मद

अक्टूबर।पाली सिटी, जिला प्रभारी एवं अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने रायपुर पंचायत समिति के सबलपुरा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों के काम जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। माननीय मंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत सबलपुरा पंचायत समिति रायपुर, नगर पालिका जैतारण, ग्राम पंचायत बिरोल, ग्राम पंचायत गुडा बींजा, नगर पालिका सोजत में प्रशासन ग्रामों/शहरों के संग शिविरों के निरीक्षण दौरे पर रहे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आपकी पंचायत में एक ही छत के नीचे सभी विभाग पूरी व्यवस्था के साथ आमजन की समस्याओं के निपटारे के लिए पुरी सरकार ग्रामों में पहुंची है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जवाबदारी है कि वे मौके पर ग्रामीणों को राहत प्रदान करे। मनरेगा, जोब कार्ड, खराब हैण्डपम्प मरम्मत, खाद्य सुरक्षा योजना, पशुपालन, बंटवारे समेत प्रत्येक विभाग के अधिकारी समस्याओं के निस्तारण के लिए मौजूद है। जिसका आप अधिक से अधिक लाभ उठाए और अपनी समस्याओं का निराकरण करवाऐं। ग्रामीणों की समस्या के समाधान हेतु इन शिविरों में ग्राम/नगर मित्र भी लगवाए गए है।
और नया पुराने