पाली सिटी,
मरूधर आईना सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति
सोजत में सांसद ने किया ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का उदघाटन
समारोह में सांसद ने सीएमएचओ के कार्यों को सराहा
अक्टूबर पाली सिटी,जिले के सोजतसिटी के राजकीय चिकित्सालय परिसर में गुरूवार को प्रधानमंत्री केयर के पीएसए प्लांट के तहत बनाए गए ऑक्सीजन जेनेरेेशन प्लान्ट का उदघाटन पाली सांसद पीपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर सांसद पीपी चौधरी ने पाली सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा का साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा अपने उदबोधन में सांसद चौधरी ने कहा कि पाली सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा के नेतृत्व में कोरोना काल मे सराहनीय कार्य किया गया। सांसद चौधरी ने समारोह के दौरान सीएमएचओ के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए भारत सरकार के प्रधानमंत्री केयर के तहत गुरूवार को सोजतसिटी में 75 सिलेण्डर की क्षमता वाले इस प्लांट को डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया गया, जिसका उदघाटन किया गया। इसी तरह पाली में भी 200 सिलेण्डर की क्षमता वाले प्लांट का भी उदघाटन किया गया। इस अवसर पर सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान, नगर पालिका की चेयरमेन श्रीमती मंजू जुगलकिशोर निंकुम, सोजत कांग्रेस विधानसभा की प्रत्याक्षी रही शोभा सोलंकी, सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा मिर्धा, एडीशनल सीएमएचओ डॉ.ईरम फैजी, आरसीएचओ डॉ.उजमा जबीन, सोजत पीएमओ डॉ.राजेश गुप्ता, सोजत एसडीएम गोपाल जांगीड़, बीसीएमओ सोजत डॉ.सोहनलाल सीरवी, नगर पालिका ईओ विक्रम विश्नोई, मेलनर्स जितेन्द्र भार्गव, राधेश्याम गर्ग, ओमप्रकाश कुम्हार, डॉ.चेनाराम चौधरी, डॉ.नारायणलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
pali