पटवारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी नकल गिरोह सक्रिय रहा। प्रदेशभर में 20 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं। नेटबंदी के बावजूद नकल गिरोह सक्रिय रहा। जोधपुर में तो एक ऐसी युवती को डमी अभ्यर्थी के रूप में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया, जिसका तीन दिन बाद 27 अक्टूबर को ही आरएएस-प्री का एग्जाम है।
आरोपी सरनाउ सांचौर की वर्षा विश्नोई शनिवार को जालोर की कायली विश्नोई (31) के स्थान के पर परीक्षा दे रही थी। वर्षा ने यह दांव इसलिए चला क्योंकि वह अपने मामा के बेटे को कोटा की एक नामी कोचिंग सेंटर में मेडिकल की कोचिंग दिलाना चाहती थी। उसकी गिरफ्तारी रविवार को दिखाई गई। जोधपुर में रविवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल में भी फर्जी परीक्षार्थी बाड़मेर के धोरीमन्ना के सुरेश (24) पुत्र मोहनलाल विश्नोई को पकड़ा गया।
वहीं, उदयपुर में भाई की जगह परीक्षा की डील करता नागौर का युवक पकड़ा गया। भरतपुर, नागौर, सवाई माधोपुर व जयपुर में भी डमी अभ्यर्थी पकड़े गए। सवाई माधोपुर में तो डमी बने 3 बिहारी युवक पकड़े गया है। जयपुर में भी डमी बने एक बिहारी युवक को पकड़ा गया। दो दिन में ऐसे 50 से अधिक लोगों काे पकड़ा गया।
कॅरिअर पर भारी डील... मामा के बेटे को मेडिकल कोचिंग दिलाना तय हुआ था, लेकिन अब सलाखों से पीछे जाना तय
पूजा ने कायली की जगह परीक्षा देने के लिए अपना कॅरिअर दांव पर लगा दिया। पूजा ननिहाल में रह रही थी। वह मामा का कर्ज चुकाने के लिए उनके बेटे को डॉक्टर बनाना चाहती थी, पर इसके लिए मोटी रकम चाहिए थी। उसे कोचिंग में पढ़ाना था, इसलिए कायली से सौदा किया। बदले में कायली को वर्षा के मामा के बेटे की कोटा में नामी कोचिंग करवाने का तमाम खर्च उठाना होगा।
इधर, वर्षा को महामंदिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब वर्षा खुद आरएएस तो नहीं बन पाएगी लेकिन सलाखों के पीछे जाना तय हो गया। एसीपी दरजाराम ने बताया कि एनी बिसेंट स्कूल के केंद्राधीक्षक हड़मानराम ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दी।
कोटा में भी एक एलडीसी और सैंकड़-थर्ड ग्रेंड टीचर मिलकर डमी कैंडिडेट की गैंग चला रहे थे। पुलिस ने गिरोह से जुड़े 5 आरोपियों को पकड़ा है।
बीए सेकंड ईयर के छात्र का मोटी रकम कमाने का सपना था, फर्जी परीक्षार्थी बना
एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि बीए सेकंड ईयर का छात्र सुरेश विश्नोई को मनीष की जगह परीक्षा देते मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल से पकड़ा गया। इसके लिए उसने पांच लाख में सौदा किया था, 20 हजार ले चुका था। देवनगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मोटी रकम के लालच में उसने ऐसा किया।
बीकानेर में ट्रक-जीप भिड़ंत, 3 अभ्यर्थियों की मौत
बीकानेर से पटवार भर्ती परीक्षा देकर नागौर लौट रहे परीक्षार्थियों की जीप नोखा में ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन परीक्षार्थियों राकेश जाट, कैलाश जाट और नितेश जाट की मौत हो गई। वहीं 3 घायल हाे गए।
एक दिन पहले अलवर में डमी बना बिहार का युवक जयपुर में परीक्षा देते गिरफ्तार
जयपुर, इलाके कटेवा नगर स्थित एक स्कूल में डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दे रहे बिहार के नीतीश को गिरफ्तार किया। बाहर इंतजार कर रहे उसके साथी पंकज को भी दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि नीतिश शनिवार को अलवर में भी भरतपुर के महेश कुमार मीणा की जगह परीक्षा दे चुका था।
एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि गिरोह का सरगना बीरू सिंह दिल्ली से गैंग चला रहा था। उसे पकड़ने के लिए एसओजी से मदद मांगी गई है। इसके पकडृ़तो बताया कि गिरोह का सरगना दिल्ली बैठा है। तब पुलिस ने सरगना को पकड़ने के लिए एसओजी मदद मांगी है। एसओजी की टीमें तुरंत ही दिल्ली में सर्च शुरु कर दी।
इधर, रामलाल काे ढूंढ रही 4 जिलों की पुलिस
सोढ़ाला में शनिवार को डमी कैंडिडेट बने एलडीसी सुनील बिश्नोई व उसके भाई ओमप्रकाश से पूछताछ जारी है। गिरोह के सरगना जालोर के चितलवाना में पीटीआई रामलाल बिश्नोई को पकड़ने के लिए जयपुर कमिश्नरेट सहित जालोर, बाड़मेर व सिरोही की स्पेशल टीमें छापेमारी कर रही हैं।