सीमा राजपुरोहित शिवतलाव 92 प्रतिशत प्राप्त कर मीरा गर्ल्स कॉलेज बीएससी में रही प्रथम
मरुधर आईना /
सुमेरपुर शिवतलाव निवासी नरपत सिंह राजपुरोहित की पुत्री सीमा राजपुरोहित ने उदयपुर के मीरा गर्ल्स कॉलेज में नियमित रूप से अध्ययन करते हुए वर्ष 2021 में 92% अंक प्राप्त करके पूरे मीरा गर्ल्स कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है राजपुरोहित की इस उपलब्धि पर कॉलेज उदयपुर ग्रामीणों में खुशी की लहर है राजपुरोहित बचपन से ही काफी होनहार बालिका रही है राजपुरोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता अपने चाचा जी और अपने परिवार और अपने गुरुजनों को दिया सीमा का कहना है हम लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है हमारे माता पिता हमें अच्छे संस्कार देकर हमें छात्रावासों में पढ़ने के लिए भेजते हैं हमें अपने माता पिता के सपनों पर खरा उतर कर उनका नाम रोशन करना चाहिए जिसे हम दूसरी बालिकाओं की भी प्रेरणा बने सीमा ने अपने चाचा जी सुरेश सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में अपना अध्ययन जारी रखा सीमा की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर है
Tags
sumerpur