एएनएम अनिता व्यास को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने के उपलक्ष में जिला कलेक्टर जालौर ने किया सम्मानित
मरुधर आईना /
धवला में कार्यरत एएनएम अनिता व्यास के चिकित्सा और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में 15 सितंबर को जयपुर में वर्चुअल कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया था अनीता व्यास के जालोर पहुंचने पर जिला कलेक्टर जालौर नर्मता वर्षनी ने अपने हाथों से मुंह मीठा कर के अनीता व्यास का बहुमान किया जिला कलेक्टर जालौर के अलावा व्यास का सम्मान उपखंड अधिकारी जालौर जालौर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बाबा रामदेव हॉस्पिटल एवं कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी सम्मान किया व्यास को राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार में ₹50000 की राशि मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया है व्यास 53 बार रक्तदान कर चुकी है व्यास भारत की सबसे बड़ी रक्तदान की संस्था रक्तकोश फाउंडेशन कि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी है व्यास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने परिवार को दिया व्यास का कहना है अपने जीवन में जब भी मौका मिले कि कुछ ऐसा करें हम ना रहे फिर भी लोग हमें याद करें
Tags
dhawla