जालोर शहर के चारो सेंटर पर कुल 372 वैक्सीन का टिकाकरण



जालोर शहर के चारो सेंटर पर कुल 372 वैक्सीन का टिकाकरण
 
 जालौर शहर में इन दिनों हो रहे  टिकाकरण को लेकर उपखंड अधिकारी श्रीमान चम्पालाल जी जीनगर के  दिशानिर्देशन में जालोर शहर के चारों सेंटर पर कुल 372 वेकेसीन का टिकाकरण हुआ।  कोरोना वेक्सीनेशन के दौरान जालोर शहर में राउप्रावि. हनुमान शाला में कोविडसील्ड - 81 , बापू बाल मन्दिर में - कोविडसील्ड- 137 , गोडीजी जैन मंदिर - 101 , एमसीएच होस्पिटल में - 28+ 25 , इस तरह तीनो सेंटर पर कुल  372 वैक्सीन का टीकाकरण प्रातः 8 से 2 बजे तक हुआ । प्रवक्ता नूर महोम्मद ने बताया तीनो सेंटर पर कोविडसील्ड व एमसीएच होस्पिटल में कोविडसील्ड + कोवेक्सिन का टिकाकरण हुआ ।  सभी सेंटर पर महिलाओं एवं पुरुषों का  कोरोना वेक्सीनेशन के प्रति काफी उत्साह नज़र आया ,नागरिक अब प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने में बढ़ चढ़ कर  हिस्सा ले रहे हैं । साथ ही जालोर ब्लॉक के प्रत्येक गांव के पी.एच.सी सेंटर पर भी रोजाना टिकाकरण हो रहा हैं जिसमें 18 से 44 वर्ष , 45 से 59 व उससे ऊपर के आयु वर्ग के नागरिक  वैक्सीन लगवाकर  राष्ट्रीय मुहिम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं । सेन्टर- प्रभारी एम सी एच होस्पिटल- जॉली सिस्टर ऑपरेटर किशन कुमार,हनुमान शाला - प्रभारी हेमंत कुमार दवे, व जितेंद्र कुमार,  सीएचए कुमार गौरव,लता कुमारी,ऑपरेटर गोविंद कुमार -बापू बाल मन्दिर - प्रभारी हकमाराम,खुशवंत नाग, सीएचए - कमलेश कुमार, माधुरी,पंकज कुमार, देवेन्द्र सिंह, गोडीजी जैन मंदिर - प्रभारी चम्पालाल खत्री,बूथ लैवल अधिकारी ललित मोहन, ललित किशोर शर्मा ,सीएचए- मोईनुद्दीन, रविन्द्र कुमार,उगंता सेनी,व  कम्प्यूटर  ऑपरेट, व आँगवाडी कार्यकर्ता आदि के प्रयास से शांति पूर्वक टिकाकरण  हुआ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook