जोबनेर में जिला प्रमुख का जोरदार स्वागत जिला प्रमुख ने जोबनेर माता के दर्शन किए



जोबनेर में जिला प्रमुख का जोरदार स्वागत

जिला प्रमुख ने जोबनेर माता के दर्शन किए

मरूधर आईना
जोबनेर

जोबनेर(निस):-रेनवाल रोड स्थित भूतिया अतिथि गृह जोबनेर में भाजपा मंडल जोबनेर एंव झोटवाड़ा पश्चिम के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित  जिला प्रमुख जयपुर श्रीमती रमा जी चोपड़ा का स्वागत माला ओर शॉल ओढ़ाकर  किया गया सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रतिनिधि मोती राम चोपड़ा का स्वागत माला साफा पहनाकर किया गया जिला प्रमुख द्वारा जोबनेर की आसपास की पंचायतों के सर्वागीण विकास के लिये कटिबद्ध रहने का आश्वासन दिया आज के कार्यक्रम में जोबनेर मण्ड़ल के उपाध्यक्ष श्री रामकरण जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सोनी ,झोटवाड़ा पश्चिम के अध्य्क्ष  छोटे लाल बबेरवाल, आसलपुर सरपंच सरला कुमावत , बबेरवालों की ढाणी सरपंच ममता कुमावत , ढाणी नागान सरपंच राजेंद्र मालणा , डेहरा सरपंच संजू कुमावत पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमावत पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमावत ,नगर पालिका पार्षद  धर्मवीर सिंह,  गौरव जैन,  अमित पारीक,  विपिन शर्मा  मनोज सिंह,सुरेंद्र प्रजापत, पिंटू बागड़ी , सत्यनारायण प्रजापत, गिरधारी  मामोडिया,  राजेन्द पंवार, गोपाल कुसंभीवाल, पंकज जोया उपस्तिथ रहे कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओ द्वारा जिला प्रमुख साहिब को जोबनेर ज्वाला माता के दर्शन करवाये गए कार्यकर्ताओ के साथ कई मुद्दों पर चाय पर चर्चा की गई कार्यकर्ताओं के साथ जोबनेर ज्वाला माता के दर्शन किए।
और नया पुराने