जोरपुरा जोबनेर में 44लाख 75 हजार ग्रेवल सडक निर्माण के लिए राशि स्वीकृत
मरूधर आईंना
जोबनेर
जोबनेर(निस):-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पंचायत क्षेत्र में 44 लाख 75 हजार की राशि जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा पार्थ अधिशाषी अभियंता विजय कुमार झालूका ने वित्तीय स्वीकृति जारी की है। वार्ड पंच गिरधारी मामोडीया ने बताया कि हम लंबे समय से पंचायत प्रशासन से इन ग्रेवल सड़कों की मांग कर रहे थे। इन रास्तों की हालत खराब हो चुकी थी जिसकी मांग को देखते हुए। पंचायत की अनुशंसा से जिला परिषद से ग्रेवल सड़कों की स्वीकृति मिली है जिनमें मुख्य है। माचरखानी ईट भट्टा जाटों की ढाणी से जगमालपुरा सीमा तक प्रतापपुरा, 14लाख 99 हजार, जीएलएफ सिटी बागवानों की ढाणी होते हुए चैनपुरा गांव तक 14 लाख 93 हजार, नाडा खुदाई निर्माण कार्य केरीया नाडा 14लाख 83 हजार की वितीय स्वीकृति मिली जिसमें महानरेगा श्रमिकों को रोजगार मिलेगा वह नई ग्रेवल सड़क बनाई जाएगी। वार्ड पंच गिरधारी मामोडिया ने विकास अधिकारी सांभरलेक विश्वनाथ शर्मा ,सरपंच गोरा देवी कुमावत ,ग्राम विकास अधिकारी सतवीर सिंह चौधरी, एईन नंदा कुमावत , जईन सुरेश सोनी , समाजसेवी आंदीलाल दम्भीवाल का ग्राम वासियों ने बहुत-बहुत आभार जताया है।
Tags
jobener