पूर्व सरपंच सुरेश मिश्रा की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब



मरुधर आईना/कुचामन सिटी

पूर्व सरपंच सुरेश मिश्रा की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

 कुचामन सिटी के निकटवर्ती ग्राम घाटवा के पूर्व सरपंच सुरेश मिश्रा के निधन से गाँव मे गमगीन माहौल छा गया रविवार को उनकी अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिये भारी संख्या मे जन समूह मौजूद था । उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर को 3:15 बजे इन्होंने अपने निवास स्थान पर परिजनों के समक्ष अंतिम सांस ली वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
उन्हें अंतिम विदाई देने राजस्थान सरकार से उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने पार्टी प्रतिनिधि मंडल भेजा जिसमे उनके प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद धूत्त-जिलाध्यक्ष कॉग्रेस कमेटी नागौर, बाबूलाल बजाज नगर कॉग्रेस कमेटी नावा, कमल झांझरी पूर्व कॉंग्रेस पार्षद नावा आदि ने पुष्पचक्र अर्पित किया इसके अलावा ग्राम पंचायत घाटवा के सरपंच पूरण मल कुमावत और समस्त वार्ड पंच एवं कुचामन पंचायत समिति के उपप्रधान मोहनलाल कुमावत एवं आसपास के सरपँच ओर जनप्रतिनिधि एवम ग्राम के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे ।
और नया पुराने