मरूधर आईना/बम्बोर
*शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फिर एक नई सौगात*
*ग्लोबल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड*
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन जल्द लेकर आ रहा है देश भर के पुरूषों के लिए ग्लोबल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय तथा गौरवपूर्ण कार्य कर एक नई पहचान व मिशाल पेश की है, ऐसी विभूतियों को सम्मानित होने का सुनहरा अवसर मिलेगा एवं समाज में राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। शक्ति फिल्म प्रोडक्शन पहले भी जयपुर रत्न सम्मान समारोह एवं इंटरनेशनल युथ आईकन अवार्ड सहित कई भव्य समारोहों का अपार सफलता के साथ आयोजन कर चुका है, जिसे जनता की भरपूर सराहना मिली। शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन एवं आयोजक कर्ता अम्बालिका शास्त्री को ऐसे गौरवशाली समारोह आयोजित करने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं अग्रिम शुभकामनायें।
हमारी संस्था शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा ग्लोबल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2021से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र देने की पहल की जा रही है किसी भी उम्र के पुरुष व्यक्ति द्वारा अपनी प्रोफाइल भेजी जा सकती है, सम्मानित सज्जनों से आग्रह है की अपना कार्य विवरण, अपनी प्रवष्टी, अनूठे कार्य के 2 फोटो या विडिओ सहित अपना पूरा नाम पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ आधार कार्ड या ड्राइविंग लाईसेन्स सहित सोशल प्रोफाइल व सम्पर्क करने के लिए वाट्सअप न. ईमेल या वाहट्सएप्प के माध्यम द्वारा भेजे..
Email id : Shaktifilmproduction106@gmail. Com
*अंबालिका शास्त्री फाउंडर शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन जयपुर*
Tags
bambore