दामाद के स्वागत में देवली वासियो ने बिछाए पलक पावड़े
प्रजापति समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर नगरिया का ससुराल में हुआ भव्य स्वागत
देवली गांव के विकास के लिए हरदम रहूंगा तैयार:-नगरिया
मारवाड़ जंक्शन:- क्षेत्र के देवली गांव में पुनाघर माताजी मन्दिर के पास ग्रामवासियों की ओर से अखिल भारतीय कुंभकार प्रजापति समाज के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सुरेश कुमार नगरिया का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर नगरिया ने कहा कि देवली गांव के विकास के लिए में हरदम तैयार रहूंगा उन्होंने कहा कि इस धरा पर उनका ससुराल है व एक दामाद होने के नाते इस गांव से उनका विशेष नाता है नगरिया ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विकास के पथ पर वो हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे नगरिया ने कहा कि घर घर गौमाता का पालन पोषण किया जाना चाहिए वही गौशाला में समाज सेवी व भामाशाह आगे आकर गौशालाओ को गोद ले जिससे सड़को पर बैठी गौमाता को आश्रय मिल सके वही गौशालाओ की कमियों को पूरा किया जा सके ।उन्होंने नवयुवक गरबा मण्डल को भी सहयोगार्थ पांच हजार रुपये की राशि दी ।कार्यक्रम के दौरान देवली सरपंच आंनद प्रकाश चौधरी ने कहा कि हमारे गांव के लिए बड़े गर्व की बात है कि यहाँ केे दामाद को प्रजापति समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही गौसेवा व समाज सेवा में हमेशा आगे आकर तन मन धन से सहयोग करते हैं । इस मौके पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी,अखवास के गोगाजी मित्र मंडल के अध्यक्ष तारू आगरी,उपसरपंच मनु जैन,महेश दवे,सोहनलाल प्रजापत,हितेश जैन,शरद जैन,चंद्रप्रकाश दवे,कैलाश सेन,सफी मोहम्मद,तेजाराम प्रजापत,भंवर प्रजापत,सोहन जाट,हरि शंकर,किरण दवे,महेन्द्र वैष्णव,रवि सड़ियाला सहित अन्य उपस्थित रहे ।
ससुराल पक्ष ने भी दामाद के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जताई खुशी:-यहाँ देवली गाँव के सोहनलाल लच्छा राम प्रजापत बालवाल की बेटी टीना के साथ सुरेश कुमार नगरिया का विवाह हुआ था देवली के दामाद नगरिया के देवली आगमन पर ससुराल पक्ष में उनकी सास कमला देवी सहित परिवारजनों ने भी खुशी जाहीर कर अपने दामाद का स्वागत किया ।
Tags
marwarjunction