न्यूवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड सीमेंट डिपो का हुआ भव्य शुभारंभ



न्यूवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड सीमेंट डिपो का हुआ भव्य शुभारंभ

भीनमाल  ।

  न्यूवोको विस्टास कॉर्पारेशन लिमिटेड ने सीमेंट सप्लाई हेतु कस्टमर्स को सुगमता प्रदान करने के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुये डिपो का शुभारंभ शहर के जसवंतपुरा रोड़ पर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश गहलोत एम. ओ. निरमैक्स सीमेंट के कर कमलों द्वारा फीता काटकर  किया गया । न्यूवोको ड्यूरोगार्ड सीमेंट के एम.ओ. प्रदीप जैन ने बताया कि कम्पनी द्वारा स्थानीय स्तर पर डिपो का शुभारंभ करने से डीलर्स व रिटेलर्स को सीमेंट सप्लाई करने में अधिक सुविधा मिलेगी । जिसमे कम्पनी के दोनो ब्रांड के सीमेंट निरमेक्स तथा ड्यूरोगार्ड व अन्य प्रीमियम प्रोडक्ट माइक्रो फाइबर, ड्यूरोगार्ड एक्स्ट्रा तथा जीरो एम वाल पुट्टी, टाइल एडेसिव केमिकल का स्टॉक हर समय उपलब्ध रहेगा । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कम्पनी अधिकारियों के अनुसार भविष्य में सीमेंट की बढ़ती मांग को देखते हुए कम्पनी द्वारा अधिक से अधिक उपबल्ब्धता सुनिश्चित करने से क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की गई हैं । जिससे आने वाले समय मे शीघ्र सीमेंट सप्लाई किया जा सकेगा ।   इस अवसर पर कम्पनी के सेल्स अधिकारी रामसिंह पंवार, सुभाष गौड़, डीलर पारस माली, नानजीराम पुरोहित, चमनाराम चौधरी, खुशवंत माली, दिलीपकुमार माली, मनोज शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे ।
और नया पुराने