भाजपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल आज, होगा धरना-प्रदर्शन
भीनमाल ।
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को दोपहर 12 बजे नगरपालिका के सामने उप खंड अधिकारी कार्यालय के बाहर किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी एवं वादा खिलाफी को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा । भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी ने बताया कि किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली देने, ॠण सम्बन्धी वादा खिलाफी, नये कृषि कनेक्शन देने, सामान देने, 72 घंटे में जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने की वादा खिलाफी, दलितों एवं महिलाओं को सुरक्षा देने की वादा खिलाफी, युवाओं से बेरोजगारी भत्ते की वादा खिलाफी, संविदा कर्मियों से नियमितीकरण की वादाखिलाफी, ग्रामीणों से विकास पथ की वादाखिलाफी, झूंठे वादे और थोथी घोषणाओं से राजस्थान की भोली-भाली जनता को गुमराह कर सत्तामद में चूर गहलोत सरकार को करारा जवाब देने के लिए, आमजन की आवाज को गूंगी-बहरी एवं निकम्मी-नाकारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा हल्ला बोलेगी । इस कार्यक्रम हेतु मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, संयोजक धुखाराम राजपुरोहित, सह संयोजक मकनाराम चौधरी, प्रभारी विधायक पूराराम चौधरी व वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास होंगे । इस अवसर पर आयोजित बैठक में नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, टिकमसिंह राणावत, प्रवीण एम दवे, मदनसिंह राव, वचनाराम पुरोहित, इन्द्रसिंह राणावत, रुपाराम पुरोहित, हरचंद सारियाणा उपस्थित रहे ।
Tags
bhinmal