प्रशासन गांवों के संग शिविर परित्यक्ता अंतरी देवी के लिए खुशियां लेकर आया



प्रशासन गांवों के संग शिविर परित्यक्ता अंतरी देवी के लिए खुशियां लेकर आया

जालोर  राज्य सरकार द्वारा चलाये गये प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जालोर पंचायत समिति की रेवत ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर अंतरी देवी के लिए खुशियां लेकर आया। अंतरी देवी पिछले 10 वर्षों से पति द्वारा त्याग दिये जाने के बाद मजदूरी कर अपने दो बच्चों का भरण पोषण कर रही थी और दस्तावेजों के अभाव में सरकारी लाभ से वंचित थी। अंतरी देवी के बारे में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर को जानकारी मिलने पर प्रकरण की जांच करवाकर अंतरी देवी को हाथो-हाथ परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करवाया एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पालनहार योजना में लाभान्वित करने के लिए तहसीलदार, विकास अधिकारी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। अधिकारियों ने अंतरी देवी को पेंशन की स्वीकृति जारी की तथा पालनहार योजना का आवेदन पत्र तैयार करवाया साथ ही योजनाओं का लाभ मिलने से परित्यक्ता अंतरी देवी की आंखे खुश से छलक उठी। उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
और नया पुराने