विशु अग्रवाल ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान


विशु अग्रवाल ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान

 मरुधर आईना /

 सुमेरपुर के  निजी अस्पताल में  भर्ती पेशेंट डिंपल कंवर  को गर्भावस्था के दौरान बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी परिजनों ने सभी जगह प्रयास किया लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई जब इसकी जानकारी समाजसेवी सुखदेव सिंह राजपुरोहित  शंखवाली  को मिली उन्होंने अपनी  शिष्या  विशु अग्रवाल पुत्री मुकेश अग्रवाल सुमेरपुर को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया  राजपुरोहित की प्रेरणा से अग्रवाल तुरंत ही तैयार हो गई और मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान कर गर्भवती महिला की जान बचाई अग्रवाल ने  पहली बार रक्तदान किया अग्रवाल का कहना है रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें इस दौरान सुखदेव सिंह राजपुरोहित रीटा अग्रवाल एवं मरीज के परिजन उपस्थित रहे
और नया पुराने