आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को पाली शहर के सुंदर नगर, विद्या नगर के मोहल्ले वासियों ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
नारायण कुमावत ने बताया कि जिला कलेक्टर से मिलकर बांगड़ महाविद्यालय परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रथक से छात्रावास निर्माण के लिए जो भूमि आवंटित हुई है, उसका विरोध किया। मोहल्ले वासियों ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में सभी वर्गों के छात्रों - छात्राओं के लिए पहले से छात्रावास है, जिसमें एक भी छात्र नहीं रहते हैं, ना ही उसका उपयोग हो रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा कॉलेज कैंपस में अल्पसंख्यक वर्ग विशेष के लिए अलग से छात्रावास का निर्माण करने के लिए भूमि आवंटित करना तुष्टीकरण की नीति को दर्शाता है। इस से पाली के सोहार्द पूर्ण वातावरण को ठेस पहुंचेगी और सभी वर्गों में वैमनस्य उत्पन्न होगा। इसे लेकर कॉलेज छात्रों ने भी कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देकर इसका विरोध किया। इससे विभिन्न समाजों एवं छात्रों में आक्रोश है। सरकार से आग्रह है इस निर्णय को वापस लिया जाए अन्यथा बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
इस मौके पर रमेश माली ,नारायण कुमावत, रितिक दवे, खुशबू लोकेश सोनी पार्षद ,मदन वैष्णव, सुरेश शर्मा ,दीपक सोनी, भंवर सिंह राठौड़, राजेश वैष्णव, धन सिंह राजपुरोहित, खुमाराम गुर्जर, मदन, निर्मल सिंह, शुभम पवार, सहित विद्या नगर सुंदर नगर के क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Tags
news