पाराशर के जन्मदिन के उपलक्ष में इन्दिरा रसोईघर पर की निशुल्क भोजन की व्यवस्था
भीनमाल ।
नगरपालिका के मनोनीत सदस्य जयंतीलाल घांची एवं सी एल गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के पूर्व ओडीएस पुखराज पाराशर के जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय बस स्टैंड के समीप इन्दिरा रसोईघर पर एक सौ व्यक्तियों के खाने की निशुल्क भोजन की व्यवस्था की । इस अवसर पर श्रवणसिंह राठौड़, डॉ रमेश देवासी, पार्षद हकीम खान, पार्षद मुस्ताक खान, पारस जीनगर, पारस घांची, गुमानमल, भावेशभाई माली, राजेश बालोटिया, सुरेश बोहरा, रविंद्रसिंह, सुनील मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे ।
Tags
bhinmal