पाली सिटी,
मरुधर आईना
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जी.आर. चिंतला द्वारा ग्राम पंचायत कोयलवाव में एक ग्रामीण हाट का भूमिपूजन
अक्टूबर। पाली सिटी,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जी.आर. चिंतला द्वारा ग्राम पंचायत कोयलवाव में एक ग्रामीण हाट का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जी.आर. चिंतला के साथ श्रीमती सुशीला चिंतला, जयदीप श्रीवास्तव सीजीएम नाबार्ड, प्रसन्न खेमरिया सीईओ सृजन संस्था, श्रीमती करमी बाई अध्यक्ष, घूमर महिला समिति, एवं उपखंड अधिकारी बाली अतुल प्रकाश ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी चित्र पे श्रद्धासुमन अर्पित करके की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये वहां मौजूद 300 महिलाओं को सर्वप्रथम डीडीएम नाबार्ड विनोद दाधीच ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सृजन संस्था के प्रोग्राम मैनेजर रुपेन्द्र कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी अतिथियों को ग्रामीण हाट के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया।
भूमिपूजन के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने ग्रामीण हाट परिसर में नीम के पौधे का वृक्षारोपण किया एवं पुनः मंच पर विराजमान हुये। अतिथियों के स्वागत में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्थानीय लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। सर्वप्रथम घूमर महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती करमी बाई ने अपने संगठन के संघर्ष एवं विकास की गाथा सुनाई। इसके बाद प्रसन्न खेमरिया द्वारा लोगों को सृजन के वर्तमान कार्य एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी गयी। अंत में सभा को संबोधित करते हुये चेयरमैन डॉ. चिंतला ने कहा कि उन्हें यहां आकार और घूमर महिला समिति के प्रयासों के विषय में जानकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस 800 वर्गमीटर पर बनने वाले ग्रामीण हाट का निर्माण नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से सृजन ( Self&Reliant Initiatives through Joint Action ) संस्था द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 40 व्यवसायी अपने उत्पाद आम लोगों एवं अन्य व्यापारियों को बेच सकेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि नाबार्ड आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए अपना योगदान देती रहेगी। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात सभी ने कार्यक्रम स्थल पर बने चार स्टॉल्स का निरीक्षण किया। जिनमें 'ग्रामीण हाट नैनो बगीचा सृजन के कार्य व उपलब्धि" तथा "कोविड-19 से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी थी।
ग्राम कोयलवाव से विदा लेकर डॉ. चिंतला ने ग्राम भीमाणा का भी भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने घूमर महिला समिति एवं घूमर महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारियों से उनके काम के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने घूमर महिला प्रोड्यूसर कंपनी के सीताफल पल्प प्रोसेसिंग" का भी निरीक्षण किया और यह जाना कि किस प्रकार इस कंपनी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक जीवन को ऊपर उठाने में मदद की है। सृजन संस्था के प्रोजेक्ट लीडर नितेश कुमार सभी अतिथियों के समक्ष सृजन के कार्य एवं भावी योजनाओं को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जी.आर. चिंतला द्वारा ग्राम पंचायत कोयलवाव में एक ग्रामीण हाट का भूमिपूजन
अक्टूबर। पाली सिटी,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जी.आर. चिंतला द्वारा ग्राम पंचायत कोयलवाव में एक ग्रामीण हाट का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड चेयरमैन डॉ. जी.आर. चिंतला के साथ श्रीमती सुशीला चिंतला, जयदीप श्रीवास्तव सीजीएम नाबार्ड, प्रसन्न खेमरिया सीईओ सृजन संस्था, श्रीमती करमी बाई अध्यक्ष, घूमर महिला समिति, एवं उपखंड अधिकारी बाली अतुल प्रकाश ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी चित्र पे श्रद्धासुमन अर्पित करके की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये वहां मौजूद 300 महिलाओं को सर्वप्रथम डीडीएम नाबार्ड विनोद दाधीच ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सृजन संस्था के प्रोग्राम मैनेजर रुपेन्द्र कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी अतिथियों को ग्रामीण हाट के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया।
भूमिपूजन के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने ग्रामीण हाट परिसर में नीम के पौधे का वृक्षारोपण किया एवं पुनः मंच पर विराजमान हुये। अतिथियों के स्वागत में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्थानीय लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। सर्वप्रथम घूमर महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती करमी बाई ने अपने संगठन के संघर्ष एवं विकास की गाथा सुनाई। इसके बाद प्रसन्न खेमरिया द्वारा लोगों को सृजन के वर्तमान कार्य एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी गयी। अंत में सभा को संबोधित करते हुये चेयरमैन डॉ. चिंतला ने कहा कि उन्हें यहां आकार और घूमर महिला समिति के प्रयासों के विषय में जानकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस 800 वर्गमीटर पर बनने वाले ग्रामीण हाट का निर्माण नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से सृजन ( Self&Reliant Initiatives through Joint Action ) संस्था द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 40 व्यवसायी अपने उत्पाद आम लोगों एवं अन्य व्यापारियों को बेच सकेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि नाबार्ड आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए अपना योगदान देती रहेगी। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात सभी ने कार्यक्रम स्थल पर बने चार स्टॉल्स का निरीक्षण किया। जिनमें 'ग्रामीण हाट नैनो बगीचा सृजन के कार्य व उपलब्धि" तथा "कोविड-19 से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी थी।
ग्राम कोयलवाव से विदा लेकर डॉ. चिंतला ने ग्राम भीमाणा का भी भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने घूमर महिला समिति एवं घूमर महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के पदाधिकारियों से उनके काम के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने घूमर महिला प्रोड्यूसर कंपनी के सीताफल पल्प प्रोसेसिंग" का भी निरीक्षण किया और यह जाना कि किस प्रकार इस कंपनी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक जीवन को ऊपर उठाने में मदद की है। सृजन संस्था के प्रोजेक्ट लीडर नितेश कुमार सभी अतिथियों के समक्ष सृजन के कार्य एवं भावी योजनाओं को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया।
Tags
pali