कंपनी के ऑनलाइन बिजनेस का झांसा देकर व्यक्ति से वसूले रुपए
कुछ आरोपी बालेसर क्षेत्र से बताए जा रहे हैं
मरुधर आईना /
*बालेसर* कंपनी के नाम पर व्यक्ति के साथ किया धोखा यक्ती से कम्पनी बिजनेस के नाम से वसूले पैसे दिनांक 10.09.2021 को प्रार्थी अचलाराम पुत्र नखताराम निवासी रातडिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे साथ मुल्जिमानों द्वारा धोखाधडी व षडयंत्रपूर्वक करते हुये क्यूनेट कंपनी में निवेश व पार्टनरशिप के नाम पर फर्जीवडा करते हुये लाखों रुपये हडप लिये है वगैरा रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज की गई प्रकरण की गंभीरता एवं लाखों रुपयों की धोखाधडी को मध्येनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपालसिह व श्रीमान नरेन्द्र चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकटतम सुपरविजन में खेताराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा को विशेष निर्देश प्राप्त हुये। निर्देशों की पालना में क्यूनेट कंपनी में निवेश व पार्टनरशिप के नाम पर लाखों रुपयो के धोखाधडी व फर्जीवाडे के आरोप में खेताराम उनि थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा 05 मुल्जिमानों को अब तक गिरफ्तार किया गया है दिनांक 28.09.2021 को मुल्जिमान 01. रघुवीरदास पुत्र श्री किशनदास जाति वैष्णव उम्र 28 साल निवासी गिंगाला पुलिस थाना खेडापा हाल मकान नं. 92 अपना नगर चौपासनी हाउसींग बोर्ड, 2. अजय मुण्ड पुत्र श्री राजाराम मुण्ड जाति जाट निवासी भटेलाई पुलिस थाना बालेसर हाल गुरो का तलाब संत धाम रोड प्रतपगनर पुलिस थाना प्रतापनगर जिला जोधपुर 03. उगमाराम उर्फ कैलाश पुत्र श्री देवाराम जाति जाट निवासी ओसियां हाल वितरांग सीटी डाली बाई मंदिर के पास,जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। तत्पश्चात पुलिस हिरासत मुल्जिमान रघुवीरदास, अजय मुण्ड तथा उगमाराम उर्फ कैलाश की निशांदेही में दो आई-फोन व अन्य मंहगे मोबाइल तथा तीन एप्पल कम्पनी के लेपटॉप तथा लग्जरी गाडीयों को जब्त किया गया है उक्त मुल्जिमान अभी जैर हिरासत पुलिस है वहीं दिनांक 02.10.2021 को क्यूनेट कंपनी के दो अन्य आरोपी चम्पा लाल पुत्र श्री दीपाराम जाति पालीवाल उम्र 38 साल पैशा प्राईवेट जॉब निवासी गगाडी पुलिस थाना मथानिया जोधपुर हाल वितरांग सीटी प्लेट नं 501 सेक्टर ए डाली बाई मंदिर के पास जिला जोधपुर 02.गणेश पालीवाल पुत्र श्री दुर्गा लाल जाति पालीवाल उम्र 28 साल पैशा प्राईवेट जॉब निवासी गगाडी पुलिस थाना मथानिया जोधपुर हाल मकान नं 16 बीआर बिरला स्कूल जोधपुर को गिरफ्तार कर कर रविवार 03.10.2021 को पेश न्यायालय किया गया जिस पर न्यायालय से 9 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिनसे विस्तृत पूछताछ की जारी है जिसमें कई नये राज के खुलासा होने की संभावना है वहीं इस का शिकार हो चुका व्यक्ति का कहना है कि क्युनेट कम्पनी का राजस्थान में मुख्य सरगाना सुरेन्द्र सिंह रापुरोहित पुत्र श्री मदन सिंह राजपुरोहित निवासी ओसियां तहसील ओसियां है जो विदेशो में रहकर बाहर से ऑनलाईन झूम एप पर मिटींग करके लोगो को इंम्प्रेस कर कम्पनी में विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगो को कम्पनी में जोडते है तथा कम्पनी में बिजनेस शुरु करने के नाम से मोटी रकम ऐठते है, ठगी की गई राशि का हिस्सा नीचे से उपर तक सबके पास पहुंचता है। चैन कडी से नीचे के लेवल से उपर सीनीयर बिजनेसमैंन बताकर बडी-बडी होटलो में ले जाकर मींटींग करवाते है तथा आनलाईन झुम एप मीटींग करवा कर विदेश में कम्पनी में जुडने के लिए आकर्षित कर निचले स्तर के लोगो के साथ ठगी करते है। उक्त लोग कम्पनी में पैसा लगाने के नाम पर कम्पनी में पैसा जमा नहीं करवा कर नीचले स्तर के लोगो का रुपयों कम्पनी सीनीयर के खाते में जमा करवाते है जिसकी कम्पनी द्वारा कोई रसीद नहीं दी जाती है। झुम एप पर आनलाईन मीटींग करके तथा नीचले स्तर के लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कहते है आपके लिए कम्पनी हम है आपको कम्पनी से क्या करना, आपकी कम्पनी हम हैं। इस प्रकार लोगो को झुठे प्रलोभन देकर उनके साथ धोखाधडी कर बडी रकम ऐंठ कर विदेशो में भाग जाते है। कम्पनी में नीचले स्तर पर लोगों को प्रलोभन देकर लाखों रुपये कंपनी में निवेश कर बिजनेस में जुडकर उक्त पैसे बिजनैस में लगाने के नाम रुपयों को ऐठते है कुछ समय पश्चात कम्पनी में अन्य लोगों को कडी के रुप में जोडने का दबाव डाला जाता है कि आप अपने नीचे 04 लोगों को जोडो, नही तो आपके लाखों रुपये डूब जायेगें तथा आपको कम्पनी की तरफ को कोई फायदा या कम्पनी से कोई कमीशन नही मिलेगा तथा आपकी कम्पनी से पार्टनरशीप निरस्त कर दी जायेगी।
Tags
balesar