शिकारियों ने किया हिरण का शिकार
मरुधर आईना /
बालेसर क्षेत्र के चिड़वाई गांव में रविवार को कुछ शिकारियों ने एक हिरण का शिकार किया गया शिकारियों ने बंदूक से हिरण का किया शिकार. ग्रामीणों को देख शिकारियों ने मृत हिरण व बंदूक को छोड़ मौके से भाग गए वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों व वन्यजीव प्रेमियों ने बालेसर पुलिस व वन विभाग को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया वहीं शिकारियों के जांच पड़ताल में जुटी इस मौके पर ग्रामीण वन्य जीव प्रेमी काफी संख्या में मौजूद रहे
Tags
balesar