पलासिया खुर्द के ग्रामीणों ने राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष और आहोर सीडीपीओ को ज्ञापन भेजकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू मीणा को हटाने की की मांग



पलासिया खुर्द  के ग्रामीणों ने राजस्थान बाल  संरक्षण आयोग की  अध्यक्ष और आहोर सीडीपीओ को ज्ञापन भेजकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू मीणा को हटाने की की मांग


 
  मरुधर आईना भारत  / 

 पलासिया खुर्द के  ग्रामीणों ने राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को पत्र लिखकर और आहोर सीडीपीओ अनुराधा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जालौर जिले के आहोर तहसील के अंतर्गत पलासिया खुर्द गांव में आंगनवाड़ी केंद्र सरकारी विद्यालय में संचालित होता है वहां पर कार्यरत नीतू मीणा द्वारा आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को सड़े हुए गेहूं 30 सितंबर 2021 को वितरित किए जा रहे थे तब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया और गेहूं वितरण करने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रोका गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू मीणा द्वारा  कहती है आपको जो करना है कर लो  मुझे कलेक्टर या मंत्री किसी से डर नहीं लगता मुझे किसी से डर नहीं लगता मेरे खिलाफ शिकायत की तो मैं आपके खिलाफ sc st  और लज्जा भंग  का मुकदमा दर्ज करवा दूंगी इस प्रकार की एलानिया धमकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीणों को दी गई वर्तमान में भी खराब गेहूं आंगनवाड़ी में पड़े हैं जब एक जिम्मेदार कार्यकर्ता द्वारा इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं  गेहूं वितरित करके नाबालिक बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है जो बहुत ही शर्मनाक है  तुरंत  प्रभाव से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू मीणा को पलासिया खुर्द से हटाने और   और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करावे क्योंकि पूर्व में भी इसी आंगनवाड़ी के ताले अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े गए थे जिस के संबंध में  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज नहीं करवाया ऐसे गैर जिम्मेदार लोग अगर आंगनवाड़ी पर रहेंगे तो आंगनवाड़ी में   बच्चे डरेंगे हमें उम्मीद नहीं वरन आप पर  विश्वास है आप जल्द से जल्द इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हटाकर हमारी समस्या का समाधान करेंगे अन्यथा हमें मजबूरन सीडीपीओ कार्यालय आहोर का घेराव करना पड़ेगा जिस में होने वाली घटना की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन जालौर की रहेगी इस दौरान ग्रामीण लाल सिंह राजपुरोहित उप सरपंच नरपत सिंह राजपुरोहित गोपाराम मेघवाल सुखी देवी रणछोड़ राजपुरोहित कमलेश संतोष राजपुरोहित  पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं कई लोग उपस्थित रहे


 इनका कहना

   सुपरवाइजर को गांव में भेजा था सुपरवाइजर ने निरीक्षण किया है सुपरवाइजर को मैंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के  निर्देश दिए भविष्य में शिकायत आएगी तो उसे पद से हटाया जाएगा  

 अनुराधा शर्मा
 सीडीपीओ ब्लॉक आहोर

  ग्रामीणों और सुपरवाइजर की उपस्थिति मे सड़े हुए गेहूं मंगलवार को बरामद किए है जो गेहूं बहुत ही  घटिया किस्म और कीड़े   पड़े हुए थे ऐसी कार्यकर्ता हमें गांव में नहीं चाहिए

 लाल सिंह राजपुरोहित सामाजिक कार्यकर्ता
और नया पुराने