रोड नहीं तो टोल नहीं के समर्थन में उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन




रोड नहीं तो टोल नहीं के समर्थन में उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

मरुधर आईना 
आहोर 

महावीर इंटरनेशनल शाखा आहोर ने रोड नहीं तो टोल नही के संबंध में समर्थन पत्र दिया 

जालोर से रोहट तक बीओटी टोल रोड वर्षों पूर्व बना था एवं रिपेंरिंग का समय भी वर्ष पूर्व बीत चुका है, उक्त रोड के निर्माण से आज दिन तक रोड के दोनो तरफ पटरी निर्माण, वर्षा रोपण, टोल प्लाजा पर क्रेन सुविधा एवं एम्बूलेंस सुविधा आज दिन तक मुहैया नहीं करवायी आहोर व जालोर की भोली भाली जनता को चेतक मित्रा कम्पनी ने केवल टोल के माध्यम से लूटने का प्रयत्न किया गया है। पिछले एक वर्ष से रोहट से जालोर तक सडक नाम की कोई मौके पर है ही नहीं, केवल मात्र जालोर से रोहट तक खड्डे पडे है एवं उनमें भी पिछले वाली चिकनी मिट्टी डालकर आये दिन जानबुझकर लोगों को ऐक्सीडेंट करने का न्यौता दे रहे है तथा सड़क की हालत बहुत खराब होने के कारण टोल रोड पर 300 से ज्यादा दुर्घटना एवं 100 से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी है। विधायक ने आम लागों की समस्याओं को सुनकर और लोगों के टीका टिप्पणी एवं आम जन की समस्याओं से परेशान होकर माननीय जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री एवं लोक तंत्र के सबसे बड़े मंदिर राजस्थान के विधानसभा में भी अपनी भावना प्रकृट की परन्तु अंधे बेरे, गुंगे, लंगडे प्रशासन एवं सत्ता के मदहोश में डुबे माननीय मंत्री व मुख्यमंत्री की निंद नहीं खुली, तब जाकर संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करते हुए लोगतांत्रिक तरिके से अनसन पर बैठे विधायक पर एवं उनके साथियों पर टोल प्लाजा के गुंडों द्वारा धक्का मुक्की कर लोकतांत्रिक तरिके से जनता की आवाज को उठाने वाले विधायक सहित उनके साथियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की हम महावीर इन्टरनेशनल आहोर जिला जालोर घोर निंदा करते है।
और नया पुराने