भील राणा पुंजा की जयंती समारोह आयोजित


भील राणा पुंजा की जयंती समारोह आयोजित 

मरुधर आईना
आहोर 

आहोर स्थित भील समाज छात्रावास में अखिल राजस्थान भील समाज विकास समिति आहोर द्वारा भील राणा पूंजा जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें राणा पूंजा के जीवनी पर प्रकाश डाला । राणा पूंजा की प्रतिमा पर फूलमाला व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,समाज के युवाओं ने शिक्षा व नशामुक्ति पर जोर दिया।  साथ सामाजिक गतिविधियों में आगे आने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मुकेश राणा हरजी, दिलीप राने सनवाडा, श्रवण पांडागरा, नाथूराम पांडगरा,सुरेश सनवाडा, कैलाश राणा, महेंद्र कुमार छीपरवाडा, मादाराम राणा,कुलदीप सिंह राणा भेंसवाड़ा,जोगाराम गुड़ा बालोतान,कमलेश राणा व अन्य कई साथी उपस्थित रहे।
और नया पुराने