*शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी ने छान्देल खैल मैदान से अतिक्रमण खाली करवाने का दिया आदेश*
प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 20 पट्टे जारी किए
मरूधर आईना
चाकसू उपखंड क्षेत्र में लगातार प्रशासन गांवो के संग अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान गुरुवार को छान्देल कलां ग्राम पंचायत में चाकसू उपखंड अधिकारी गोरधन लाल शर्मा के नेतृव में ग्राम पंचायत छान्देल कलां में सभी ग्रामीणों का हाथों हाथ समस्या का समाधान करते हुए लोगो को राहत प्रदान कर उपखंड अधिकारी ने 20 पट्टे जारी कर पट्टे वितरित किया। पट्टे मिलते ही ग्रामीणों के चेहरा खुशी से खिल उठे
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में सूचना सहायक ग्यारसी लाल ने बताया कि उक्त शिविर में 57 नामान्तकरण खोले साथ ही 73 खातों का शुद्धिकरण किया, 90 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये, 250 ई-कार्ड जारी, 10 जॉब कार्ड जारी, 13 जन्म व 2 मृत्यु प्रमाण पत्र, 357 पूरक पोषाहार सत्यापन, 18 रास्ते के प्रकरण, जन स्वास्थ्य के द्वारा 7 हैंडपंपों की मरम्मत, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 54 रोगियों को औषधि वितरण किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रामफूल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 84 लोगों का उपचार किया, 65 लोगों की ब्लड शुगर जांच, कोविड-19 टीकाकरण दौरान 96 दूसरी डोज लगाई गई। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को उन्नत खेती की जानकारी भी दी, एवं तहसीलदार अजीत कुमार बुंदेला, सहायक कृषि अधिकारी गिरिराज, कृषि पर्यवेक्षक मदन लाल यादव द्वारा कृषकों को पौध संरक्षण यंत्र दिया गया। अभियान के दौरान अन्य कार्य भी मौके पर ही हाथों हाथ निपटाए गए।
*उपखंड अधिकारी ने खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए तुरंत आदेश दिए*
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत छान्देल कलां में ग्रामीणों की मांग व बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए के उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण हटाने व संचालन को लेकर लिखित में अवगत कराया। तुरंत प्रभाव उपखंड अधिकारी डाॅ गोरधन लाल शर्मा ने खेल मैदान में हुए अतिक्रमण को हटाने व खैल मैदान का सीमा ज्ञान करवा कर कमेटी गठित कर तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिए,
ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा की राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। इस अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने व उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों व गरीबों आदि की समस्याओं को सुलझाया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह, कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान प्रहलाद मीणा, सरपंच मुकेश कुमार बलाई, ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा, पटवारी विजेंद्र मीणा, ऋण पर्यवेक्षक शंकर सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष रामप्रसाद तिवाड़ी, व्यवस्थापक छुट्टन लाल गुर्जर, डेयरी सचिव घनश्याम शर्मा, वनपाल मुकेश गुर्जर, पशु चिकित्सक पशुपालन विभाग डॉ राजेश गोचर, पशु सहायक सियाराम चौधरी, ई-मित्र संचालक चौथमल जांगिड़ सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Tags
chaksu