मंत्री श्री शाले मोहम्मद बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के निरीक्षण



पाली सिटी,
मरूधर आईना 


मंत्री श्री शाले मोहम्मद बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के निरीक्षण

अक्टूबर।पाली सिटी जिले के प्रभारी एवं अल्प संख्यक कल्याण, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के निरीक्षण के लिए जैतारण पहुंचे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कस्बो व ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए पूरे राज्य में वृहद् स्तर पर प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान चलाकर प्रशासन उनके द्वार तक पहुंचा है। जिससे आम आदमी के कार्य कैम्पों के माध्यम से किए जा रहे है। इसके लिए सरकार ने नियमों में सरलीकरण किया है जिसका लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पट्टा वितरण में नियमों को सरल किया है। जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को पट्टा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिविरों में प्रभावी तरीके से कार्य हो उसके लिए सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण के निर्देश दिए इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर शिविरों को निरीक्षण किया जाएगा। संबंधित अधिकारी आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशीलता व आपसी समन्वय के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि कैम्प में नगरीय क्षेत्र में स्थित पुरानी आबादी क्षेत्र के पट्टे, कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं का नियमन, स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, निर्माण स्वीकृति एवं नक्शा अनुमोदन, ले आउट, भूखंडों के पुर्नगठन व विभाजन, विक्रय विलेख का पुनः वैध पंजीयन, भूंखडों का हस्तानान्तरण, बकाया लीज, प्री-होल्ड पट्टे, राजकीय, सिवायचक भूमि पर विकसित आवासीय, व्यवसायिक क्षेत्रों का नियमन, टूटी सड़कों व पुलियों की मरम्मत, पाइपलाइन लीकेज, नल व हेण्डपम्प मरम्मत, लटकते विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, भवनों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को शिफ्ट बकाया, विद्युत कनेक्शन, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र, कुपोषण मुक्ति, टीकाकरण, रोडवेज से निःशुल्क व रियायती याओं के कार्ड वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि कार्य किए जा रहे है।
आठ वर्ष के उपरांत प्रशासन शहरों के संग शिविर में शकुर खां को मिला पट्टा
नगर पालिका जैतारण द्वारा प्रशासन शहर के संग शिविर में बुधवार को 9 कृषि भूमि के पट्टे वितरित किए गए। जिनमें शकुर खां पुत्र गफुर खां को आठ वर्ष के उपरांत पट्टे का आवंटन हो सका।  मनीष सोनी, नारायणलाल, विमल चौधरी, तेजाराम, विक्रम चौधरी, विशाल चौधरी एवं केलकी देवी को पट्टा जारी किया गया। इसी प्रकार 5 व्यक्तियों को नामांतरण से लाभांवित किया गया। जिनमें मनोहरलाल सोनी, सदीक मोहम्मद, विनोद कुमार सोनी, सदीक मोहम्मद एवं ओम प्रकाश शामिल है।
दो लाख रुपये तक की सहायता प्रशासन द्वारा स्वीकृत
कृषि विपणन विभाग कृषि उपज मंडी समिति जैतारण द्वारा राजीव गांधी कृषक साथी योजना 2009 के तहत नैनुसिंह श्रीनगर सुमेल को दो लाख रुपए तथा गुड्डी देवी बगतावरपुरा को दो लाख की राशि प्रदान कर लाभांवित किया गया।
राजस्व विभाग ने विरासत नामांतरण में रामुदेवी, रहननामा नामान्तरण में बगदाराम तथा भूमि विभाजन के लिए किशनसिंह, श्रीमती गजराई को लाभांवित किया। शिविर में कृषि विभाग ने मृदा सॉयल हैल्थ कार्ड से 100 कृषकों को लाभांवित किया। गुलाबसिंह को पौध संरक्षण यंत्र अनुदान तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2021 वितरण में पुखाराम चम्पालाल, सुरेन्द्र को बीमा कवर प्रदान कर लाभांवित किया। शिविर में पूर्व उप सचेतक दिलीप चौधरी, जिला कलक्टर अंश दीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग राधेश्याम मीणा, उपखंड अधिकारी भास्कर बिश्नोई, नगर पालिका अध्यक्ष, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जैतारण प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण करने के उपरांत माननीय मंत्री महोदय द्वारा पंचायत समिति जैतारण के बिरोल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बिरोल ग्राम में आपसी सहमति से बंटवारें के 6 मामले निस्तारित किए गए। मौके पर जाकर अधिकारियों व कार्मिकों ने बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण किया। इसके साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए भूमि का पट्टा जारी किया गया।
कालबेलिया समुदाय के अमरनाथ को मिला जोब कार्ड
अमरनाथ पुत्र हीरानाथ जोगी कालबेलिया समुदाय के लोगों को जोब कार्डो का वितरण कर उसे सामाजिक सुरक्षा के दायरें में लिया अब अमरनाथ नरेगा के तहत रोजगार प्राप्त कर सकेगा। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन प्रमाण पत्र, खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने की कार्यवाही शिविर में की गई। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, जिला कलक्टर अंश दीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम मीणा, सरपंच राकेश देवड़ा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने गुड़ाबींजा में प्रशासन गांवों के संग शिविर एवं सोजत नगर पालिका में प्रशासन शहरों के संग शिविर में भाग लेकर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश देते हुए पट्टों का वितरण किया एवं अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे। सोजत नगर पालिका में स्टेट ग्रांट एक्ट अधिनियम के तहत 12 व्यक्तियों को पट्टा जारी किया गया एवं नामांतरण हेतु प्राप्त 36 पत्रावलियों का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की। सोजत शिविर में जनप्रतिनिधि शोभा सोलंकी, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम, अधिशाषी अधिकारी विक्रमसिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने बेडल ग्राम पंचायत शिविर का किया निरीक्षण-
बाली पंचायत समिति के बेडल गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में जिले प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने बुधवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में लगे प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा लाभांवितों को पट्टों का वितरण किया। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 8 अक्टूबर शुक्रवार को रोहट पंचायत समिति के बिठू, सुमेरपुर पंचायत समिति के लापोद, बाली के सेवतलाव, रानी के किशनपुरा, मारवाड़ जंक्शन के माण्डा, सोजत के बोयल तथा रायपुर पंचायत समिति के रातडिया ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार सभी नगर निकाय मुख्यालय पर भी वार्डवार प्रशासन शहरों के संग शिविर लगाए गए।
और नया पुराने