*एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा।*


पाली सिटी,
मरूधर आईना 

*एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा।*


अक्टूबर पाली सिटी,छात्र नेता नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में  एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने महाविद्यालय प्रशासन को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमे महाविद्यालय की मुख्य सात समस्याओं को उजागर किया गया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी इन मांगों में रेगुलर विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाने, रोड़ तथा स्पीड ब्रेकर बनाने, पुस्तकालय में पुस्तके मंगवाने जैसी कई महत्वपूर्ण मांगे रखी गई। छात्रनेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि समय रहते मांगो को नही माना जाता तो महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के उग्र आंदोलन हेतु तैयार रहे। इस अवसर पर छात्रनेता यशपाल सिंह, पंकज वैष्णव, राकेश देवासी, विकास राठौड़, नारायण चौधरी, योगेश खोरवाल, समीर शैख, असगर खत्री, रविंद्र सिंह भाटी, सुरपाल सिंह, किशोर सिंह आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook