ब्रह्मचारिणी मधु दीदी की बिंदोरी एवं गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ
मरूधर आईना
चाकसू:- श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर डीसीएम अजमेर रोड जयपुर पर महात्मा गांधी नगर जैन समाज द्वारा मधु दिदी की बिंदोरी एवं गोद भराई का कार्यक्रम समाज एवं गणमान्य लोगों के द्वारा सम्पन्न हुआ।
मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश जैन लुहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने गोद भराई में सपरिवार भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया। महात्मा गांधी नगर जैन समाज की और से ब्रह्मचारिणी मधु दीदी मालपुरा की गोद भराई की एवं दिदी के लिए वीर प्रभु से मंगल कामना की, मंदिर अध्यक्ष कैलाश जैन लुहाड़िया, मंत्री सुनील जैन आगरा वाले, सुरेन्द्र सौगाणी, धर्मचंद्र ठोलिया, प्रवीण जैन, अमन जैन कोटखावदा सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
Tags
chaksu