गौ धाम में गौ भक्तों द्वारा गायों को खिलाई लापसी



गौ धाम में गौ भक्तों द्वारा गायों को खिलाई  लापसी

बालेसर 

 बालेसर उपखंड क्षेत्र के गगाड़ी में स्थित गौशाला में  सर्व पितृ अमावस्या के पावन पर्व पर श्री प्रभूप्रेम गोधाम जेलू गगाडी़ के संरक्षक प्रेमाराम महाराज के सानिध्य व गौशाला के उप संचालक श्री हिमताराम महाराज के उत्साह वर्धन से श्री गौसेवार्थ लापसी ग्रुप अमावस्या के सहयोग से गौधाम के संपूर्ण गौवंश हेतू 600 किलो बाट व गुङ तेल की लापसी बना कर गौप्रेमीयो ने अपने हाथो से गौवंश को लापसी देकर सर्वपितृ जनो के तृप्ति के लिए मंगल कामना की। इस मौके पर पर लापसी ग्रुप संयोजक दिनेश कैला राधेश्याम भट्टङ   सदस्य पप्पूराम सुथार हुकमसिह देवङा भवरलाल शर्मा सहित कई माता बहनो ने गौमाता को अपने हाथो से लापसी देकर गौभक्तो ने अपनी सहयोग सेवा राशि समर्पित कर रसीदे प्राप्त की।
और नया पुराने