किसानो ने फसल मुआवजा की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।



किसानो ने फसल मुआवजा की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।

जायल -  ग्राम पंचायत बुगरडा के काश्तकारों द्वारा गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी के मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर खरीफ फ़सल में हुए नुकसान का उचित मुआवजा राशि दिलवाने की मांग  की गई । इस मौके पर नेमीचंद हजारीराम,भूराराम,दानाराम,तेजाराम, ओमप्रकाश आदि काश्तकार मौजूद रहे।
और नया पुराने