लम्बे समय से फरार स्थाई वारंटी बधाराम को किया गिरफ्तार
जालौर हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिलें में चलाये जा रहे स्थाई वारन्टियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत लक्ष्मणसिह थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में गठीत टीम राजाराम हैडकानि 770 मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 2661/2017 धारा 379 भादस में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी बधाराम कलबी , निवासी भागल भीम पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया ।
Tags
jalore